राहुल द्रविड़ ने नहीं दिया दोबारा हेड कोच बनने के लिए आवेदन जय शाह ने बताई वजह, देखिये पूरी खबर

0

टीम इंडिया ने हाल ही में T20 वर्ल्ड कप जीतकर करोड़ों दिलों का सपना पूरा किया है. इस जीत की खुशी हर किसी के चेहरे पर साफ झलक रही है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी शानदार विदाई मिल गई है. ये द्रविड़ के कार्यकाल का आखिरी मैच था. अब वो टीम इंडिया के साथ नहीं दिखाई देंगे.

राहुल द्रविड़ ने नहीं दिया दोबारा हेड कोच बनने के लिए आवेदन जय शाह ने बताई वजह, देखिये पूरी खबर

जल्द ही भारतीय टीम को नया कोच भी मिल जाएगा. इस रेस में गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे चल रहा है. वैसे, राहुल द्रविड़ अगर चाहते तो दोबारा इस पद के लिए आवेदन कर सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. अब BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने इस मामले पर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है. उन्होंने बताया है कि आखिर राहुल द्रविड़ ने हेड कोच पद के लिए दोबारा आवेदन क्यों नहीं किया.

वेस्टइंडीज दौरे पर जय शाह ने द्रविड़ के कॉन्ट्रैक्ट को ना बढ़ाने के फैसले के बारे में बात की. उन्होंने पत्रकारों से कहा – राहुल द्रविड़ ने मुझसे कहा कि वो पारिवारिक कारणों की वजह से इस पद को छोड़ना चाहते हैं. इसके बाद मैंने उनसे कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के लिए जोर नहीं डाला.

जय शाह ने आगे कहा – हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को काफी सेवाएं दी हैं. पिछले साढ़े पांच सालों से वो इसी काम में लगे रहे हैं. चाहे वो तीन साल तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी में डायरेक्टर के तौर पर उनका काम हो या फिर ढाई साल तक टीम इंडिया के कोच के तौर पर.

जय शाह ने ये भी कहा कि राहुल द्रविड़ की इस जीत में उतनी ही अहम भूमिका है जितनी रोहित शर्मा की. वो टीम इंडिया को 2023 ODI वर्ल्ड कप के फाइनल तक ले गए थे और अब वो इस काम को पूरा करना चाहते थे.

जय शाह के मुताबिक जुलाई अंत में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम को नया कोच मिल जाएगा. फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच टीम के साथ होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर का नाम लगभग फाइनल है, लेकिन वीवी रामन के नाम पर भी चर्चा चल रही है. फिलहाल जय शाह ने कोच के नाम पर चुप्पी साध रखी है.

और भी पढ़िए : India vs Pakistan: इंडिया का अगला टी20 वर्ल्ड कप का मैच होगा पाकिस्तान के साथ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *