Share Market Latest Update – बजट से पहले इन सस्ते शेयरों पर लगाएं दांव, एक्सपर्ट्स की राय
Share Market Latest Update : स्टॉक मार्केट इन दिनों काफी तेजी से चल रहा है और माना जा रहा है कि बाजार का यह अपट्रेंड यूनियन बजट 2024 तक जारी रहेगा. अब यूनियन बजट 2024-25 पेश होने में कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में इंफ्रास्ट्रक्चर, FMCG आदि अलग-अलग सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. बजट 2024 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को लोकसभा में पेश करेंगी.
Share Market Latest Update – बजट से पहले इन सस्ते शेयरों पर लगाएं दांव, एक्सपर्ट्स की राय
आइए एक नजर डालते हैं उन शेयरों पर जिनकी कीमत 100 रुपये से कम है लेकिन इनमें तेजी आने की संभावना है. आप इन शेयरों में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. स्टॉक मार्केट के जानकार अविनाश गोरखशकर और आस्था जैन ने इन शेयरों के लिए अपनी सलाह दी है.
प्रॉफिटमार्क सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के रिसर्च हेड अविनाश गोरखशकर ने कहा, “हम वैल्यू को देखते हैं ना कि कीमत को. अगर स्टॉक 10 रुपये पर है या 100 रुपये पर है, तो अगर इसमें पोटेंशियल है तो यह ऊपर जा सकता है. हम जो सुझाव देंगे वह ज्यादातर मिड टू लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए होंगे.”
Share Market Latest Update : जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज
हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज को खरीदने की सलाह देती हैं, जिसका शुरुआती टारगेट प्राइस 150 रुपये और समय सीमा 1-2 महीने है. उन्होंने कहा कि कंपनी की मौजूदगी बहुत अच्छी है और क्लाइंट बेस मजबूत है. उन्होंने कहा, “उनके पास लगभग 14 लाख ग्राहक हैं.” स्टॉक पसंद करने की वजह यह है कि कंपनी ने जिस तरह का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दिखाया है वह काफी प्रभावशाली है.”
Share Market Latest Update : बैंक ऑफ महाराष्ट्र
अविनाश गोरखशकर और आस्था जैन दोनों ने पीएसयू बैंक स्टॉक बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर खरीदने की रेटिंग दी है. अविनाश ने 6-12 महीने की अवधि के लिए लगभग 90 रुपये का शुरुआती टारगेट प्राइस तय किया है, जबकि जैन ने 2-3 महीने के भीतर 85 रुपये का लक्ष्य रखा है. गोरखशकर ने कहा कि बैंक ने पिछले तीन सालों में बहुत अच्छा फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दिखाया है.
Share Market Latest Update : पटेल इंजीनियरिंग
अविनाश गोरखशकर ने स्टॉक पर पटेल इंजीनियरिंग पर खरीदने की रेटिंग दी है और 6-12 महीने के समय के लिए 95 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. पटेल इंजीनियरिंग सबसे अच्छी है. कंपनी हाइड्रो पावर में माहिर है. स्टार निवेशक विजय केडिया जैसे कई निवेशकों ने भी इस स्टॉक में निवेश किया है.
गोरखशकर ने कहा कि कंपनी मौजूदा वित्तीय वर्ष में और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी क्योंकि उसके पास 19,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. कंपनी ने कहा कि वह वित्तीय वर्ष के अंत तक लगभग 25,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक हासिल करेगी. बजट में हाइड्रो पावर पर भी कोई बड़ा ऐलान होने की उम्मीद है.
See More – क्या आपका पार्टनर दे रहा है आपको धोखा? इन संकेतों पर दें ध्यान,और उससे कैसे बचें
Share Market Latest Update : एनएलसी इंडिया
एनएलसी इंडिया एक नवरत्न कंपनी है. कंपनी बिजली उत्पादन के साथ-साथ खनन का काम करती है. तकनीकी विश्लेषक आस्था जैन ने 1-2 महीने के समय के लिए 326-330 रुपये का शुरुआती टारगेट प्राइस तय किया है. उन्होंने कहा, “कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी की बड़ी योजनाएं हैं. कंपनी का पावर सेक्टर में विस्तार करने का लंबा समय से लक्ष्य है. यह एक ऐसा स्टॉक है जो अच्छे पोजीशन में है.”