Paris Olympics 2024 : नीरज चोपड़ा ने दिलाया भारत को सिल्वर मैडल, पाकिस्तान के खिलाड़ी ने जीता गोल्ड

0
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को आखिरकार एक और पदक मिल गया। भारत के स्टार नीरज चोपड़ा भाला फेंक के फाइनल में रजत पदक जीतकर लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले भाला खिलाड़ी बन गए। इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने रिकॉर्ड तोड़ भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीत लिया और ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बनाया, जिससे हम सब हैरान रह गए। इस मैच का रिजल्ट देर रात आया, जिसके बाद नीरज चोपड़ा की मां ने भी सिल्वर जीतने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सिल्वर जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल ले लिया है, वो भी हमारा ही लड़का है।

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 : नीरज चोपड़ा ने दिलाया भारत को सिल्वर मैडल, पाकिस्तान के खिलाड़ी ने जीता गोल्ड

गुरुवार, 8 तारीख को पेरिस ओलंपिक से पाकिस्तान को 32 साल बाद बहुत खुशी मिली। एथलीट अरशद नदीम ने न सिर्फ रिकॉर्ड 92.97 मीटर का भाला फेंक कर नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया बल्कि गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर लिया। भारत के स्टार नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक जीते। मैच के बाद तीनों मेडल विजेताओं का डोप टेस्ट भी किया गया।

हरियाणा के पानीपत में रहने वाली भाला स्टार नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवीजी ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हमारे बेटे ने देश के लिए सिल्वर लाया, हमारे लिए तो सिल्वर ही गोल्ड के बराबर है। और जिसने गोल्ड लिया है वो भी हमारा ही लड़का है। उसने मेहनत करके लिया है। हर खिलाड़ी का अपना दिन होता है। वो घायल था, इसलिए हम उसके परफॉर्मेंस से खुश हैं। नीरज चोपड़ा जब घर आएगा तो मैं उसके लिए उसका मन पसंदीदा खाना बनाऊंगी।

इसके अलावा नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार ने भी सिल्वर मेडल मिलने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम नीरज पर कोई दबाव नहीं डाल सकते। हर खिलाड़ी का अपना दिन होता है। आज पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम का दिन था, अरशद ने गोल्ड जीता है। उन्होंने आगे कहा कि हमने लगातार दूसरे ओलंपिक में भाला फेंक में मेडल जीता है, यह बहुत खुशी की बात है, हम दूसरे देशों को टक्कर दे रहे हैं।

Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024

अरशद नदीम

बता दें कि नीरज चोपड़ा का भाला फाइनल में पहला थ्रो फाउल रहा, जबकि दूसरा थ्रो उनका पूरी कोशिश में एकमात्र वैलिड थ्रो रहा जिसमें उन्होंने 89.45 मीटर का थ्रो किया, जो इस सेशन का उनका बेस्ट थ्रो रहा। इसके अलावा उनके पांचों थ्रो के प्रयास फेल रहे। इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर का थ्रो मारकर गोल्ड मेडल जीता था।

वहीं इस फाइनल मैच में पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने पहले थ्रो में फाउल किया, जबकि दूसरा थ्रो 92.97 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ कर फेंका। उन्होंने छठे और आखिरी थ्रो में 91.79 मीटर का थ्रो किया। यह 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक के बाद पाकिस्तान का पहला ओलंपिक मेडल है। इससे पहले हुए दस मुकाबलों में नीरज चोपड़ा हमेशा अरशद नदीम को हरा चुके थे।

Please see more : Bigg boss 18: कब होगा शुरू, कौन-कौन होंगे कंटेस्टेंट, जानिए सबकुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *