OTT Top 10 Movies: Jio पर सब फिल्मों को कुचलकर नंबर 1 बनी ये तमिल मूवी
ओटीटी लवर्स के लिए हम लेकर आए हैं ओटीटी टॉप 10 मूवीज। आज के एपिसोड में हम बात करेंगे Jio सिनेमा की बेस्ट 10 फिल्मों की जो इस समय ट्रेंड कर रही हैं। टॉप 10 फिल्मों की डिटेल Jio की ऑफिशियल साइट पर दी गई है। जहां नंबर वन पर सारी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए एक एक्शन फिल्म है जो तमिल सिनेमा की है। तो चलिए आपको बताते हैं टॉप 10 फिल्मों के बारे में।
सीक्रेट एजेंट
नंबर वन पर है तमिल सिनेमा की एक एक्शन फिल्म जिसका साउथ में नाम है मझाई पिडिक्काथा मनिथन। फिल्म में विजय एंटोनी, मेघा आकाश, आर. सारथकुमार, सत्यराज, धनंजय, मुरली शर्मा, सरन्या पोनवनन, पृथ्वी अंबर और थलाइवासल विजय जैसे सितारे हैं। ये फिल्म Jio पर नंबर 1 पर है।
अरणमानै 4
तमन्ना भाटिया की हॉरर फिल्म नंबर दो पर है। जिसका नाम है अरणमानै 4। इसके तीन पार्ट बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओटीटी पर भी सफल रहे थे। इसका पार्ट चार इस साल आया था। अब अरणमानै 4 Jio पर धूम मचा रहा है और नंबर दो पर है। ये एक हॉरर फिल्म है जिसमें राशी खन्ना, संतोष प्रताप और योगी बाबू जैसे सितारे भी हैं।
डबल आई स्मार्ट
Jio OTT पर नंबर तीन पर है डबल आई स्मार्ट। जो 2024 की तेलुगु भाषा की साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है। इसमें संजय दत्त भी हैं। इसमें काव्या ठाकर से लेकर राम पोथिनेनी तक के एक्टर्स हैं।
See More Please: हो जाये सावधान AI से बढ़ रहा साइबर अपराध, रिपोर्ट से हुआ खुलासा