Cleaning Tips : बारिश के मौसम में चींटियों से छुटकारा पाने के आसान तरीके

0

Cleaning Tips : बारिश का मौसम चल रहा है और इस मौसम में कीड़ों के अलावा चींटियों की समस्या भी काफी देखने को मिलती है. सबसे ज्यादा चींटियां किचन और खाने वाली जगहों पर ही पाई जाती हैं और लोगों को इससे काफी परेशानी होती है. अगर खाने की चीजों में चींटियां गिर जाती हैं तो यह सेहत के लिए खतरा भी हो सकता है. शहर हो या गांव, ऐसी समस्याएं हर जगह होती हैं. यह समस्या तो लगभग हर मौसम में देखने को मिलती है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के मौसम में ही होती है. सवाल उठता है कि बारिश के मौसम में चींटियों से कैसे छुटकारा पाया जाए. आज हम आपको बताएंगे कि घर में रखी कुछ चीजों से आप कैसे पलक झपकते ही चींटियों को गायब कर सकते हैं.

Cleaning Tips : बारिश के मौसम में चींटियों से छुटकारा पाने के आसान तरीके

Cleaning Tips : सफेद सिरका का करें इस्तेमाल

See More – Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Updates: जानिए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की अपडेट

Cleaning Tips : सफेद सिरके का इस्तेमाल कई घरेलू नुस्खों में आसानी से किया जा सकता है. चींटियों को भगाने के लिए भी सफेद सिरका कारगर साबित हो सकता है. सबसे पहले थोड़ा सा सफेद सिरका लें और उसे पानी में मिलाएं. इस मिश्रण से अपनी किचन और उन जगहों की पोछवां करें जहां पर चींटियां आती हैं. इससे चींटियां मिनटों में भाग जाएंगी. अगर दीवार पर चींटियों की समस्या है तो इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर उस जगह पर स्प्रे करें. इससे आपकी समस्या तुरंत दूर हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *