दीपिका कुमारी ने जीता प्री क्वार्टर फाइनल का टिकट, एस्टोनिया की रीना को हराया

0

भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं. भारत की टॉप तीरंदाज दीपिका ने नीदरलैंड्स की क्विंटी रोफेन को 6-2 से हराकर पदक की उम्मीदें जिंदा रखीं. दीपिका कुमारी 3 अगस्त को अंतिम 16 के मुकाबले में खेलेंगी. कुछ दिन पहले भारतीय महिला तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स से हार गई थी जिसमें दीपिका के प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई थी.

इससे पहले भारत की अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी एस्टोनिया की रीना पार्नात को शूटआउट में 6-5 से हराकर अंतिम 32 में पहुंची थीं. दीपिका आज पहले सेट जीतीं लेकिन दूसरा सेट गंवा दिया. तीसरे में स्कोर बराबर रहा जबकि चौथा हार गईं लेकिन पांचवें में बराबरी कर ली. इसके बाद मैच शूटआउट में गया जिसमें उन्होंने नौ और प्रतिद्वंद्वी ने आठ स्कोर किया.

दीपिका कुमारी काफी अनुभवी तीरंदाज हैं. उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीते हैं, जबकि विश्व कप में व्यक्तिगत स्पर्धा में उनके पास 4 स्वर्ण पदक हैं. दीपिका ने एस्टोनिया की रीना को 6-5 से हराया. वह प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने की कोशिश में हैं.

दीपिका ने जीता पहला सेट

दीपिका कुमार ने मैच की शुरुआत जीत के साथ की और प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली. उन्होंने नीदरलैंड्स की क्विंटी रोफीन के खिलाफ 2-0 की बढ़त बना ली है.

श्रीजा अकुला टेबल टेनिस प्री क्वार्टर फाइनल: श्रीजा अकुला की ऐतिहासिक जीत, मनीषा बत्रा का बराबरी का रिकॉर्ड

पेरिस ओलंपिक भारत रिजल्ट डे 4 राउंडअप: चौथे दिन कहां मिली जीत, किन्होंने जीते मेडल, हॉकी में टॉप, मेडल तालिका में कहां

दीपिका के पति और पूर्व तीरंदाज अतनु दास ने पेरिस ओलंपिक के आधिकारिक प्रसारक को बताया कि उनकी पत्नी दीपिका ने 7 महीने की गर्भवती होने के बावजूद प्रैक्टिस जारी रखी. अतनु ने कहा कि वह दीपिका की मेहनत देखकर हैरान रह गए. अतनु को उम्मीद थी कि दीपिका पेरिस ओलंपिक के व्यक्तिगत स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगी.

और भी देखिये : सलमान खान ने बचाई थी बच्ची की जान, जानें क्या होता है बोन मैरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *