Google Pixel 9 Pro Fold: सबकी आ गयी सामत अब होगा दंगल, अगले हफ्ते होगा लॉन्च

0

गूगल द्वारा आयोजित मेड बाय गूगल इवेंट में 13 अगस्त को Pixel 9 सीरीज के चार मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। Pixel 9 के स्टैंडर्ड मॉडल के साथ कंपनी Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च करेगी। कंपनी पहली बार भारत में अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च करने जा रही है। गूगल के इस फोल्डेबल फोन का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें फोन का पूरा डिजाइन दिखाई दे रहा है।

Google Pixel 9 Pro Fold: सबकी आ गयी सामत अब होगा दंगल, अगले हफ्ते होगा लॉन्च

गूगल के अपकमिंग फोल्डेबल फोन के प्रोमो वीडियो में Pixel 9 Pro Fold के दो कलर ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं। साथ ही इसमें बड़ा फोल्डेबल स्क्रीन भी देखने को मिल रहा है, जिसमें जेमिनी AI बेस्ड फीचर्स हैं। एंड्रॉयड हेडलाइंस ने गूगल के अपकमिंग फोल्डेबल फोन का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। जर्मन भाषा में रिलीज हुए इस 37 सेकेंड के प्रोमो वीडियो में Pixel 9 Pro Fold ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में देखने को मिल रहा है।

Pixel 9 Pro Fold के प्रोमो वीडियो में जेमिनी AI बेस्ड ऐड मी, बेस्ट टेक, सर्कल टू सर्च, मैजिक एडिटर जैसे AI फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। गूगल के इस फोल्डेबल फोन की स्क्रीन को 180 डिग्री तक फोल्ड और अनफोल्ड किया जा सकता है। गूगल के फोल्डेबल फोन का हिंज OnePlus Open जैसा ही है।

Google Pixel 9 Pro Fold के संभावित फीचर्स

गूगल का यह फोल्डेबल फोन 6.3 इंच की कवर स्क्रीन के साथ आ सकता है। फोन में 8 इंच का मेन फोल्डेबल डिस्प्ले हो सकता है। गूगल का यह फोन हाई-एंड हार्डवेयर के साथ आएगा। फोन में टेंसर G4 चिप और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

गूगल के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 48MP मेन, 10.5NMP और 10.8MP के दो रियर कैमरे हो सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का कैमरा मिल सकता है।

रिपोर्ट की मानें तो गूगल का यह फोल्डेबल फोन पिछले साल आए पहले फोल्डेबल फोन से ज्यादा पतला और हल्का होगा। गूगल के इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट किया गया है।

See More Please: Yamaha Nmax 155: सबको खुली चुनौती देगा यह स्टाइलिश और पावरफुल स्कूटर,लेने के लिए लोग हुए बेताब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *