महिला ने 10 हजार लगाकर 1 लाख कमाए, सरकारी योजना का उठाया लाभ,आप भी बन सकते है लाखो के मालिक
कई महिला किसान खेती करके लाखों कमा रही हैं। आज जिस महिला किसान की बात कर रहे हैं वह झारखंड की रहने वाली हैं और उनका नाम सुनीता देवी है। वह लौकी की खेती करती हैं। जिसमें उन्होंने इस साल एक अनोखी विधि से लौकी की खेती की, जिसने पलट कर रख दिया। उन्होंने बताया कि पहले वह इससे तीन गुना कमाती थीं। लेकिन अब वह लागत से 10 गुना ज्यादा कमा रही हैं।
तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि यह कौन सी विधि है जिसने महिला की किस्मत बदल दी और इसमें सरकार ने क्या मदद की है। साथ ही यह भी जानेंगे कि वह खेती में कितना खर्च कर रही हैं और कितना कमा रही हैं।
स्कैफोल्डिंग विधि से कर रही खेती
कई किसान पारंपरिक खेती से कमाई कर रहे हैं। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं स्कैफोल्डिंग विधि की। जी हां आपको बता दें कि महिलाएं अब स्कैफोल्डिंग विधि से लौकी की खेती कर रही हैं। जिसमें उन्हें लागत से कई गुना ज्यादा कमाई हो रही है। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र के तहत जीवदा हादसा प्रोजेक्ट से मदद मिली। जिसके बाद वह स्कैफोल्डिंग विधि से खेती कर रही हैं। जिसके जरिए किसानों को स्कैफोल्डिंग विधि कैसे लगाएं और तकनीक के बारे में जानकारी दी जाती है। जिसका फायदा उठाकर महिला अब एक सीजन में लाखों कमा रही हैं तो आइए जानते हैं कि वह कितनी जमीन पर कितना खर्च करके कितना कमा रही हैं।
लाखों में कमाई
किसान कम जमीन में भी अच्छे तरीके से खेती करते हैं तो खर्च ज्यादा नहीं होता लेकिन कमाई बहुत ज्यादा हो जाती है। जिसमें महिला ने बताया कि वह अब 10 कट्ठा में खेती कर रही हैं। जिसमें खर्च 10000 रुपये आ रहा है लेकिन एक सीजन में ही वह उससे 100000 रुपये तक कमा लेती हैं। जिसमें अगर रोजाना की बात करें तो वह लगभग 100 से 150 लौकी की तुड़ाई करती हैं। जिसे वह 20 से 25 रुपये की दर से बेचती हैं। ऐसे में उन्हें आसानी से रोजाना लगभग 3000 रुपये मिल जाते हैं। ऐसे में अगर कुछ करने की इच्छा हो तो हर कोई कामयाबी पा सकता है।
See More Please: New Yamaha MT-15: स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन से सबको तड़का के रख देगी यह आग उगलने वाली बाइक