नीता अंबानी ने पहनी केरल की कसावु साड़ी, लुक ने किया फैंस को दीवाना
नीता अंबानी की खूबसूरती उनके स्टाइल में साफ दिखाई देती है. उनसे बेहतर शायद ही कोई सेलिब्रिटी समझता हो कि क्या और कब पहनना है. कोई भी इवेंट हो या फंक्शन नीता अंबानी का ड्रेसिंग सेंस ही उनकी पहचान को परिभाषित करने के लिए काफी होता है, वह इंडिया की आर्ट को भी अपने आउटफिट्स के जरिए कैसे पेश करें ये भी जानती हैं.
अगर उनकी साड़ी के कलेक्शन की बात करें तो सबसे ज्यादा बानारसी से प्यार देखने को मिलता है. जहां वो आए दिन साड़ियां पहने नजर आती हैं लेकिन इस बार उनका प्यार बनारस नहीं बल्कि केरल के लिए है. उन्होंने यहां की फेमस कसावु साड़ी में अपना सिंपल स्टाइल दिखाकर सभी का दिल जीत लिया. आपको बता दें ये साड़ी भी काफी स्पेशल है.
कसावु साड़ी में नजर आईं नीता अंबानी
हाल ही में एनएमएसीसी के एक इवेंट के लिए नीता अंबानी ने अपनी होम कंट्री की व्हाइट और गोल्डन कसावु साड़ी पहनी थी. केरल की इस खूबसूरत साड़ी में नीता अंबानी की खूबसूरती भी निखर कर आ रही थी. जहां अनंत अंबानी की शादी में डायमंड्स और हैवी आउटफिट्स में नजर आने वाली ये ब्यूटी अब इतने सिंपल स्टाइल में नजर आने के बाद उनकी तारीफ करने वालों का कोई अंत नहीं था.
20 दिन में तैयार हुई स्पेशल साड़ी
इस कसावु साड़ी को केरल के टैलेंटेड आर्टिसंस ने 20 दिन में तैयार किया है. इसमें टिशू पल्लू, मरुण मीनाकारी बूटा, एक शानदार 9 इंच का गोल्डन बॉर्डर और सॉफ्ट शाइनिंग लुक को साथ लाने के लिए है. व्हाइट कलर की साड़ी पर गोल्डन थ्रेड से छोटे-छोटे फूल बनाए गए हैं. इसके साथ उन्होंने गोल्डन थ्री थर्ड स्लीव्स वाली ब्लाउज स्टाइल किया है.
कसावु साड़ी की खासियत
कसावु साड़ियों का एक गहरा इतिहास है. सिंपल और क्लासी कसावु साड़ियों में जरी और गोल्डन थ्रेड के डिजाइन सबसे फेमस हैं. बलारामपुर, चेंदामांगलम और कुथमपल्ली जैसी जगहों से निकली ये साड़ियां केरल की रिच हैंडलूम हेरिटेज का हिस्सा हैं. साड़ी के टाइप के हिसाब से इन्हें बनाने में 3-5 दिन से लेकर एक महीने का समय लगता है. कीमत गोल्डन थ्रेड की मात्रा और क्राफ्टमैनशिप पर निर्भर करती है.
नीता अंबानी के ज्वैलरी
नीता अंबानी ने अपनी व्हाइट और गोल्डन कसावु साड़ी के साथ मैचिंग ज्वैलरी पहनी. उन्होंने सिर्फ एक गोल्डन नेकलेस, डायमंड स्टैंड इयररिंग्स और उसी शेप की रिंग पहनी. इसके अलावा उन्होंने डायमंड और गोल्ड की चूड़ियां लाल रंग की चूड़ियों के साथ पहनी. बालों में गजरा ने उन्हें केरल की लेडी का लुक दिया.
और भी देखिये : दीपिका कुमारी ने जीता प्री क्वार्टर फाइनल का टिकट, एस्टोनिया की रीना को हराया