Rajasthan updates : जालोर में बन रहा देश का पहला ऐसा सरकारी स्कूल, जहां की सुविधाएं प्राइवेट स्कूलों को भी फेल करेंगी

0
Rajasthan updates

Rajasthan updates

जालोर के रेवड़ा क्षेत्र में देश का पहला ऐसा सरकारी स्कूल बनाया जा रहा है, जिसकी सुविधाएं प्राइवेट स्कूलों को भी फेल कर रही हैं। 88 हजार स्क्वायर फीट में बने इस स्कूल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यह स्कूल गरीब बच्चों के बेहतर भविष्य का रास्ता खोलेगा। तीन चरणों में बनने वाले इन राउंड टेबल स्कूलों के पहले चरण में प्राइमरी स्कूल बनकर तैयार हो गया है। इसमें चार कमरे, एक एडमिन हॉल और एक टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण किया गया है।

श्रीमती पबुदेवी ओतमल गोरजी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाए जा रहे इस स्कूल में कक्षा एक से बारहवीं तक के बच्चे पढ़ सकेंगे। प्राइमरी और सीनियर क्लास के लिए इस स्कूल की बिल्डिंग को अलग-अलग हिस्से में बनाया गया है। प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए 8 कमरे बनाए गए हैं, जिसमें बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन के लिए बच्चों का प्ले ग्राउंड, बैडमिंटन ग्राउंड बनाया गया है। बच्चों के प्ले ग्राउंड में झूले, फिसल पट्टी समेत खेलने की सभी चीजें बच्चों के लिए देखने को मिलेंगी।

स्कूल के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे, अनाउंसमेंट स्पीकर, ब्लैक बोर्ड, आरामदायक बेंच और लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। कंप्यूटर लैब बनाई गई हैं। सीनियर बच्चों के लिए स्कूल में 15 कमरे बनाए गए हैं। हेडमास्टर रूम, दो लैब, लाइब्रेरी, टीचर रूम, कंप्यूटर रूम और कैंटीन बनाया गया है। स्कूल की सुंदरता के लिए इसमें लगे सभी फर्नीचर को विदेश से मंगाया गया है।

Rajasthan updates: जालोर में बन रहा देश का पहला ऐसा सरकारी स्कूल, जहां की सुविधाएं प्राइवेट स्कूलों को भी फेल करेंगी

88 हजार स्क्वायर फीट में बना स्कूल

जालोर के रेवटदा में बने इस स्कूल का कुल क्षेत्रफल 88 हजार स्क्वायर फीट है, जिसमें 12 हजार स्क्वायर फीट में प्राइमरी स्कूल और 76 हजार स्क्वायर फीट में सीनियर स्कूल और स्टेडियम बनाया गया है। स्कूल में प्रवेश करने के लिए 3 मुख्य गेट बनाए गए हैं। स्कूल के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पूरे स्कूल में बने क्लासरूम को गर्म होने से बचाने के लिए हीट प्रोटेक्ट वॉल बनाई गई है।

ट्रस्ट करेगा पांच साल तक मेंटेन

किसी भी सरकारी स्कूल के मेंटेनेंस में होने वाले सभी खर्चों को उठाना मुश्किल होता है, इसलिए इसे शिक्षा विभाग को सौंपने के बाद इसके मेंटेनेंस का खर्च ट्रस्ट को दिया गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग से पांच साल की मंजूरी ली गई है।

स्टेडियम का निर्माण

बच्चों के खेलने के लिए इस सरकारी स्कूल में एक बड़ा स्टेडियम भी बनाया गया है। स्टेडियम की चौड़ाई 63 मीटर और लंबाई 100 मीटर रखी गई है, लोगों के बैठने के लिए 1150 आरामदायक कुर्सियां भी लगवाई गई हैं। स्टेडियम में स्टेज रूम, चेंजिंग रूम के साथ ही टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है।

Please see more : Rakshabandhan special : रक्षाबंधन पर यूपी सरकार का महिलाओं को तोहफा, फ्री बस सेवा और स्पेशल ट्रेन की सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *