Rakshabandhan special: रक्षाबंधन के लिए खास दिखने वाले स्टाइलिश आउटफिट,देख लिए बिना रहे नहीं पायगे

0
Rakshabandhan special

Rakshabandhan special

रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही महिलाओं में खूबसूरत दिखने की तैयारी शुरू हो जाती है। बाजारों में भी खरीदारी की रौनक बढ़ जाती है। अगर आप भी इस खास दिन पर अलग दिखना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ स्टाइलिश ड्रेस के आईडियाज।

Rakshabandhan special
Rakshabandhan special

Rakshabandhan special: पर्पल लहंगा

हर रंग अपने आप में खिलता हुआ लगता है लेकिन रक्षाबंधन के खास मौके पर आप पर्पल लहंगा कैरी कर सकती हैं। पर्पल और गोल्डन कलर के लहंगे के साथ मैचिंग दुपट्टा आपके लुक को और भी खूबसूरत बना सकता है। इस ट्रेडिशनल लुक को पूरा करने के लिए आप माथे पर छोटी बिंदी, कानों में इयररिंग्स, नेकपीस, ब्रेसलेट, रिंग्स और पैरों में हील्स पहन सकती हैं।

Rakshabandhan special
Rakshabandhan special

Rakshabandhan special: शिमर रफल डिज़ाइन साड़ी

अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं तो इस समय शिमर रफल डिज़ाइन साड़ी का ट्रेंड काफी देखने को मिल रहा है। ये काफी ग्लैमरस लुक देती है। साड़ी के साथ ट्रेंड कट मैचिंग ब्लाउज़ कैरी करें, साथ ही शिमर आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक के साथ अपने मेकअप को पूरा करें।

Rakshabandhan special
Rakshabandhan special

Rakshabandhan special: शिफॉन साड़ी

अगर आप चाहें तो इस दिन शिफॉन साड़ी भी पहन सकती हैं। जो पहनने में बहुत ही खूबसूरत लगती है। अगर आप येलो शिफॉन साड़ी जिसमें गोल्डन लेस बॉर्डर हो, के साथ मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ कैरी करें तो ये आपको बहुत अच्छा लुक देगा।

Rakshabandhan special
Rakshabandhan special

Please see more : How To Add Table of Contents: Website पर Table कैसे Add करे

Rakshabandhan special: अनारकली सूट

अगर आप रक्षाबंधन के त्योहार पर सिंपल लुक रखना चाहती हैं तो रेड अनारकली सूट आपके लुक के लिए परफेक्ट साबित होगा। इसमें आप मैचिंग दुपट्टा और पलाज़ो पैंट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हाथ में बांगल और कानों में मून इयररिंग्स पहनकर आप बहुत ही खूबसूरत दिखेंगी।

Rakshabandhan special
Rakshabandhan special

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *