RBI updates : आर बी आई ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, अब FASTag और NCMC का ऑटो रिप्लेसमेंट होगा आसान
आपको बता दें कि हाल ही में RBI ने सभी बैंकों के लिए एक नियम जारी किया है। जिसके अनुसार FASTag या NCMC का ऑटो-रिप्लेसमेंट या कोई भी प्री-डेबिट नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएं जारी नहीं की जाएंगी। इसके अलावा RBI ने FASTag और NCMC को ई-मंडेट फ्रेमवर्क में शामिल किया है।
इन पेमेंट सिस्टम में ग्राहक का पैसा सेट लिमिट से कम होते ही ग्राहक के खाते में पैसा ऑटोमेटिकली जुड़ जाएगा। यानी यह आसान भाषा में समझें तो अब FASTag यूजर्स को बार-बार FASTag रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसलिए कहा जा सकता है कि अब FASTag यूजर्स का बार-बार रिचार्ज करने का झंझट दूर हो गया है।
RBI updates : आर बी आई ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, अब FASTag और NCMC का ऑटो रिप्लेसमेंट होगा आसान
RBI ने क्या कहा
आपको बता दें कि RBI ने एक सर्कुलर जारी किया है और इसमें कहा है कि कम बैलेंस के कारण FASTag और NCMC का ऑटो रिप्लेसमेंट ट्रिगर होना चाहिए। अब यह ई-मंडेट फ्रेमवर्क के अंतर्गत आएगा और इसके लिए 24 घंटे पहले ग्राहकों को जो प्री-डेबिट नोटिफिकेशन जारी किया जाता था। अब ग्राहकों को इससे भी राहत मिलेगी। आपको बता दें कि ई-मंडेट फ्रेमवर्क को 2019 के बाद कई सर्कुलर के रूप में पेश किया गया था ताकि ग्राहकों के खाते में आने वाले डेबिट के बारे में उन्हें जानकारी देकर उनकी सुरक्षा बढ़ाई जा सके।
2019 के सर्कुलर में क्या था
2019 के सर्कुलर में RBI ने कहा कि सुविधा के तौर पर कार्ड जारीकर्ता कारधारक को डेबिट से कम से कम 24 घंटे पहले प्री-नोटिफिकेशन भेजेगा। कार्ड पर ई-मंडेट रजिस्टर करते समय कारधारक को जमाकर्ता से एसएमएस या ई-मेल जैसे नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए उपलब्ध विकल्प चुनने की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा प्री-नोटिफिकेशन के इस तरीके को बदलने की सुविधा भी कारधारक को दी जाएगी।
Please see more : BSA Gold Star 650: रॉयल एनफील्ड को पानी पिलाने आगयी पेट्रोल पिलनाने वाली बाइक