रियलमी ने लॉन्च किए दो धांसू 5G स्मार्टफोन, साथ में स्मार्टवॉच और ईयरबड्स भी
रियलमी ने 30 जुलाई को अपने एक इवेंट में दो धांसू स्मार्टफोन Realme 13 Pro+ 5G और Realme 13 Pro 5G के साथ ही Realme Watch S2 और Realme Buds T310 को लॉन्च किया. इस इवेंट में सबसे ज्यादा चर्चा AI की हुई, क्योंकि दोनों ही फोन कंपनी के AI से लैस ‘अल्ट्रा क्लियर कैमरा’ के साथ आते हैं. रियलमी का दावा है कि ये कैमरा Samsung Galaxy S24 Ultra और DSLR कैमरों को भी टक्कर दे सकते हैं. दोनों ही फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 5G चिपसेट पर चलते हैं.
कंपनी ने पहले ही बताया था कि Realme 13 Pro+ में 50MP OIS मेन कैमरा होगा, जिसमें पहली बार इस्तेमाल किया जाने वाला Sony LYT-701 कैमरा सेंसर होगा. साथ ही इसमें 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी होगा जो Sony LYT-600 सेंसर के साथ आएगा और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा.
ये फोन मोनेट गोल्ड, मोनेट पर्पल (केवल Realme 13 Pro 5G में) और एमरल्ड ग्रीन रंगों में उपलब्ध होंगे. साथ ही एक वेगन लेदर का विकल्प भी मिलेगा.
Realme Buds T310 में 12.4mm का डायनेमिक बेस ड्राइवर है, जिसमें 46dB हाइब्रिड नॉ कैंसलेशन, एडजस्टेबल थ्री-लेवल नॉ रिडक्शन और 360-डिग्री स्पेशियल ऑडियो मिलता है. इसकी कीमत ₹2,199 रखी गई है.
रियलमी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “हमारे युवा यूजर्स की जरूरतों को समझते हुए, जून में हमने अपनी नेक्स्ट AI लैब और AI+UI पॉपुलराइजर प्लान की घोषणा की थी, जिसका लक्ष्य अगले तीन वर्षों में कम से कम 10 करोड़ यूजर्स को नेक्स्ट-जेनरेशन AI अनुभव प्रदान करना है. Realme 13 Pro सीरीज 5G की लॉन्चिंग इस विजन को साकार करने की पहली कदम है. रियलमी की उन्नत AI क्षमताओं से लैस अल्ट्रा-क्लियर कैमरे के साथ, यूजर्स सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफी अनुभव की उम्मीद कर सकते हैं.”
इन डिवाइसों को जल्द ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और आप इन्हें realme.com, Flipkart और मुख्य चैनलों के माध्यम से खरीद सकेंगे. इनकी बिक्री 5 और 6 अगस्त से शुरू होने वाली है.
और भी देखिये : Moto G Stylus: लांच हुआ Moto का जबर्दस्त पतला 5g स्मार्टफोन,धांसू डिजाईन