Stock Market : क्या कारण है लगातार स्टॉक्स के प्राइस गिरने का, जाने पूरी खबर

0
Stock Market

Stock Market

Stock Market :आखिर क्या कारण है की लगातार स्टॉक्स के प्राइस गिरते ही जा रे है। कई बड़े बड़े स्टॉक्स में काफी दिन से गिरावट देखने को मिल रहे है। पिछले 5 दिन में सेंसेक्स, निफ्टी के इसमें देखने को मिल है भारी गिरावट। गुरुवार को सेंसेक्स 617.30 अंक गिरकर 73,885.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 216 अंक गिरकर 22,488.65 पर बंद हुआ।शेयर बाजार में लगातार 5 दिनों से भारी गिरावट जारी है।

Stock Market

Stock Market : क्या कारण है लगातार स्टॉक्स के प्राइस गिरने का, जाने पूरी खबर

Stock Market : पिछले पांच दिनों में सेंसेक्स में 1,477.65 अंकों की गिरावट आई है, जबकि निफ्टी में 2% यानी 497 अंकों की गिरावट आई है। गुरुवार को सेंसेक्स 617.30 अंकों की तेजी के साथ 73,885.60 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 216 अंकों की तेजी के साथ 22,488.65 पर बंद हुआ था। आज पूरा बैंक 181 अंकों की तेजी के साथ 48682 पर बंद हुआ। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 4.49 करोड़ रुपये कम हुआ, जो अब 410 करोड़ रुपये रह गया है। इसका मतलब है कि बीएसई कंपनियों में निवेशकों का निवेश 4.49 करोड़ रुपये कम हुआ है। एनएसई के 2,697 इंडेक्स में से 1,896 इंडेक्स में गिरावट आई, जबकि 703 शेयरों में तेजी रही।

See More: Neem Karoli Baba: बाबा के चमत्कार की कहानियाँ बदल के रख देगी आपकी भी सोई हुई किस्मत

आज 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट? आखिरी चरण का मतदान 1 जून को है। ऐसे में चुनाव के आखिरी चरण से पहले शेयर बाजार दबाव में है। वहीं, बड़े निवेशक 4 जून से पहले पैसे लगाने से बच रहे हैं। वहीं, कुछ दिग्गज शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रियल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस जैसे शेयर शामिल हैं। इसके अलावा, आज मंथली एक्सपायरी 50 रही। साथ ही, एशियाई बाजार में भी गिरावट जारी है, जिसकी वजह से शेयर बाजार में भी गिरावट आई। कुछ सरकारी कंपनियों में भी तेजी के बाद उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *