Weirdest Items Left Behind At Hotels: Hotel से चेकआउट करते वक्त लोग होटल में भूल जाते हैं ये अजीबोगरीब चीजें

0

Weirdest Items Left Behind At Hotels: Hotel से चेकआउट करते वक्त लोग होटल में भूल जाते हैं ये अजीबोगरीब चीजें,घूमने फिरने जाते समय होटल चुनते वक्त हम यही सोचते हैं कि रुकने की जगह अच्छी हो, मगर वापसी में जब ये पता चलता है कि कोई न कोई ज़रूरी चीज़ कमरे में ही रह गई, तो मायूसी ज़रूर होती है. अक्सर तो चार्जर, पेन, गंदे कपड़े, वॉलेट या पावर बैंक जैसी चीज़ें वापस बैग में रखना भूल जाते हैं, लेकिन होटल के सर्वे में कुछ ऐसे अजीबोगरीब सामान भी सामने आए हैं, जिन्हें मेहमान भूलकर चले गए.

सर्वे में खुलासा

हाल ही में ‘Hotel.com’ ने एक ‘होटल रूम इनसाइट रिपोर्ट’ पब्लिश की है. इस सर्वे में एक तिहाई से ज़्यादा होटल मालिकों ने बताया कि उनके यहां आने वाले मेहमान 25 परसेंट रुकने के दौरान कुछ ना कुछ चीज़ें ज़रूर भूल जाते हैं. अक्सर ये हड़बड़ी में फ्लाइट, ट्रेन या कैब पकड़ने के चक्कर में होता है.

Weirdest Items Left Behind At Hotels: Hotel से चेकआउट करते वक्त लोग होटल में भूल जाते हैं ये अजीबोगरीब चीजें

हाउसकीपिंग स्टाफ भी हैरान

कमरे साफ करते समय हाउसकीपिंग स्टाफ को मेहमानों द्वारा भूली हुई कई अजीब चीज़ें देखने को मिलीं. इस सर्वे में 400 से ज़्यादा होटलों को शामिल किया गया था. इसमें कई ऐसी चीज़ें मिलीं जो सबको चौंकाती हैं, क्योंकि ये आम सामान से काफी हटकर थीं.

याद दिलाने का भी चलन

हालांकि, कई होटल काफी प्रोफेशनल होते हैं, जो चेकआउट करने से पहले अपने मेहमानों को उनकी ज़रूरी चीज़ों को चेक करने की याद दिलाते हैं. इसमें ज़रूरी सामानों की चेकलिस्ट और रिमाइंडर कॉल शामिल होते हैं. कुछ होटल तो अपने मेहमानों के लिए स्पेशल रिट्रीवल सर्विस भी देते हैं, जिसके ज़रिए वो अपना सामान वापस ले सकते हैं.

होटल में छूटे सामान

नीचे कुछ अजीबोगरीब चीज़ों की लिस्ट दी गई है, जिन्हें मेहमान होटल में ही भूल गए-

  1. 60 लाख रुपये की घड़ी
  2. ज़िंदा मुर्गी
  3. पालतू छिपकली
  4. पैरों के दो प्लास्टर
  5. राइस कुकर
  6. कार का टायर
  7. मिक्सर
  8. कंस्ट्रक्शन पाइप
  9. वूडू डॉल
  10. कैश से भरा सूटकेस
  11. कैश से भरा टेडी बियर

see more please: business ideas: 30000 में बनेगे करोड़ो के मालिक कौन सा बिजनेस करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *